कठिन परिश्रम से एलएस नूतन ने मारी बीपीएससी में बाजी

|वि० सं०|19 अगस्त 2013|
बहुत सारे लोग कहते हैं कि शादी के बाद पढ़ाई-लिखाई बाधित हो जाती है और वैवाहिक जीवन बढ़ते कैरियर में बाधक हो जाता है. पर इस मिथक को झूठा साबित करने वालों की भी कमी नहीं है.
      मधेपुरा जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक के पास रहने वाले पूर्व बीडीओ आनंदी पासवान की बेटी नूतन ने भी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर यह दिखा दिया है कि यदि पढ़ाई में लगन हो तो शादीशुदा होने और व्यस्ततम नौकरी के बावजूद सफलता के किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. नूतन की शादी वर्ष 2009 में हुई और वर्तमान में पौने दो साल की बेटी की माँ की भूमिका भी वे बखूबी निभा रही हैं.
      एसएनपीएम हाई स्कूल मधेपुरा से वर्ष 1995 में मैट्रिक, सीएम साइंस कॉलेज, मधेपुरा से इंटर (विज्ञान) और ग्रैजुएशन, इग्नू से इतिहास में पोस्ट ग्रैजुएशन करते नूतन ने एलएलबी की डिग्री भी हासिल की और वर्तमान में मधेपुरा में लेडी वर्ष 2011 से आलमनगर में आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) की सुपरवाइजर की कठिन नौकरी करते हुए नूतन ने इस बार की बीपीएससी की परीक्षा में 1784 वां रैंक हासिल किया और ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद के लिए चयनित हुई हैं.
      अच्छी साहित्य पढ़ने की शौकीन नूतन अपनी सफलता में अपने माता-पिता, अपनी बहन किरण, बहनोई देवाशीष पासवान और मित्रों के सहयोग को महत्वपूर्ण मानते हुए नूतन अधिकारी बनने के इस सपने को पूरा होने में ईश्वर की असीम कृपा भी मानती है.
      मधेपुरा टाइम्स की ओर से नूतन को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए शुभकामनाएं.
कठिन परिश्रम से एलएस नूतन ने मारी बीपीएससी में बाजी कठिन परिश्रम से एलएस नूतन ने मारी बीपीएससी में बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.