|ए.सं.|24 जुलाई 2013|
मुरलीगंज के जयरामपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय
के चापाकल में जहर डालने की बात उठने से आज दिनभर स्कूल में हंगामा जैसी स्थिति
रही. कहा गया कि स्कूल की ही एक शिक्षिका ने एक बच्ची को कुछ देकर उसे चापाकल में
डालने को भेजा. पर और लोगों के देख लेने से मामला खुल गया और फिर पूरे स्कूल में
भय का वातावरण व्याप्त हो गया. बात आसपास अभिभावकों के पास पहुंची और सबने छपरा की
घटना जैसी कुछ न हो जाने के डर से बच्चों को भी चापाकल से पानी पीने को मना कर
दिया.
मौके पर
मुरलीगंज पुलिस ने जाकर आरोपी शिक्षिका और बच्ची से पूछताछ शुरू कर दी है और
चापाकल की भी जांच की जा रही है ताकि सच क्या है, ये सामने आ सके.
स्कूल के चापाकल में जहर डालने का प्रयास ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2013
Rating:

No comments: