|संजय कुमार|24 जुलाई 2013|
जिले के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में हाट के पास
गैमन इण्डिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के सड़क बनाने के सामान ढोने वाले एक बड़े ट्रक ने
एक बच्चे का पैर कुचल दिया. बच्चे को मुरलीगंज अस्पताल से पूर्णियां रेफर किया गया
जहाँ उसका पैर कटने से बच जाने की खबर है.
घटना
शाम के लगभग तीन बजे की बताई जाती है. नाली निर्माण के चलते इन दिनों सड़क के बगल
में खुदाई होने की वजह से राहगीरों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
है. इसी क्रम में मुरलीगंज वार्ड नं. 13 के अशोक यादव के दस वर्षीय पुत्र प्रबोध के
पैर पर डम्फर का चक्का चढ़ गया.
घटना के
बाद लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था.
गैमन इण्डिया के डम्फर ने बच्चे का पैर कुचला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2013
Rating:
No comments: