|पूर्णियां
से दिलीप राज|09 जून 2013|
पूर्णिया रुपौली थानाक्षेत्र के टिकापट्टी से
बिहार के नक्सली एरिया कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली एरिया कमांडर का नाम कैलाश मंडल है और
बताया जाता है कि ये पिछले 10 वर्षो से उत्तर बिहार में एरिया कमांडर के रूप में काम करता था. कैलाश मंडल रेलवे ट्रैक
उड़ाने और दर्जनों हत्या एवं अपहरण कांड का आरोपी है.
कैलाश मंडल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कैलाश से से कई अहम् सुरागों का खुलासा होने की सम्भावना है. पूर्णियां
की पुलिस कप्तान किम शर्मा ने एक प्रेस
कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी.
नक्सली एरिया कमांडर कैलाश मंडल गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2013
Rating:

No comments: