|राजीव रंजन|09 मई 2013|
मधेपुरा-सहरसा रोड में पटुआहा के बजरंगबली मंदिर के पास सहरसा की ओर से आ रही
एक कार्गो ट्रक से एक मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और
मोटरसायकिल पर सवार दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
घटना के बारे में बताया जाता है
कि मधेपुरा से बी.ए. की मार्कशीट लेकर जा रहे सहरसा निवासी शंकर राम की मोटरसाइकिल
(BR 39 C 2989) को तेज गति से आ रही कार्गो ट्रक ने धक्का मार दिया
जिससे मोटरसाइकिल चालक का सर चकनाचूर हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
दूसरा सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
कार्गो ट्रक से मोटरसायकिल टकराई: एक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2013
Rating:

No comments: