|वि० सं०|24 मई 2013|
पिछले करीब 15 दिनों से मधेपुरा शहर के विभिन्न
भागों में भटक रहे इस करीब 15 वर्षीय लड़के की हालत जब काफी बिगड़ गई तो से इसे सदर
अस्पताल मधेपुरा में भर्ती तो करा दिया गया पर इसके कुछ स्पष्ट नहीं बोल पाने की
वजह से अभी भी इसका भविष्य अनिश्चित है.
सदर
अस्पताल की चौखटों पर बैठे इस लड़के की जिंदगी लोगों के द्वारा दिए जा रहे बिस्कुट
आदि पर ही चल रही है. काफी देर मशक्कत के बाद हमने इससे इसके बारे में पूछा और
अस्पष्ट आवाज में जो कुछ इसने बताया उसके मुताबिक़ इसका नाम बबलू है और इसका घर
सोनपुर है. चिकित्सक कहते हैं कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और संभव है किसी
गहरे चोट के कारण इसकी ये हालत हुई है.
मधेपुरा
टाइम्स अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि यदि इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो
इसे इसके घर तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.
मधेपुरा में कई दिनों से भटक रहा ये लड़का: कौन है ये ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2013
Rating:

No comments: