मधेपुरा के भर्राही ओ0 पी0 अन्तर्गत मानिकपुर चौक पर आज सुबह
करीब 05 बजे
टेम्पो और मैजिक की आमने सामने टक्कर में 12 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए
जिसमे 03 की
स्थिति गंभीर बताई जाती है.
बताया जाता है कि टेम्पू
पर सवार सभी व्यक्ति तमौटपरसा के उमा सिंह के बेटी की शादी में शामील होकर अपने घर
हाजीपुर जाने हेतू जनसेवा
ट्रेन पकरने सहरसा जा रहे थे और मैजिक जो रात में सिंहेश्वर
स्थान में शादी में शामिल होकर अपने घर परवा नवटोल संतनगर जा रहा था. उसी समय मानिकपुर
चैक पर ही दोनों में भिडंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि टेम्पो मैजिक के उपर चढ़
कर पलट गया. टेम्पो चालक मुरारी मंडल पिता विद्यानन्द मंडल टेम्पो पर सवार राजेष सिंह
पिता शत्रुघ्न सिंह, रौनक कुमार पिता अरूण
सिंह, विन्दू देवी पति अरूण सिंह, काजल देवी पति रिक्की सिंह नेहाल
कुमार पिता राजेश सिंह और मैजिक पर सवार मन्नू कुमार पिता गजेन्द्र यादव, नारायण ठाकुर पिता रामप्रसादी
ठाकुर, पप्पू
यादव पिता रघुनी यादव, कुषेष्वर यादव पिता स्व0 निर्धन यादव, देवन यादव पिता अयोधी यादव,
गम्भीर रूप से घायल
हो गए जिसमें बच्चे समेत दो व्यक्ति की स्थिति गम्भीर बताई जाती है. टेम्पो का नं0 बी आर 43 बी 7203 और मैजिक का नं0 बी आर 11 एम 1629 है. दोनो पुलिस के गिरफ्त
में है और घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. उक्त सभी घायल व्यक्तियों का इलाज
सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
टैम्पो और मैजिक की भिडंत में एक दर्जन घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2013
Rating:

No comments: