|संवाददाता|10 मई 2013|
बुधवार से मधेपुरा जिले में बंद बिजली आपूर्ति के आज
रात तक बहाल हो जाने की उम्मीद है. सहरसा के शिवपुरी ढाला के पास एक ट्रक से बिजली
के तार के उलझ जाने से कुछ बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे.
विद्युत
विभाग के एसडीओ अभय रंजन ने मधेपुरा टाइम्स को फोन पर बताया कि काफी मशक्कत के बाद
आज सारे पोल खड़ा कर लिए गए हैं और तार को टाईट किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद
जताई कि आज शुक्रवार की रात में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी.
इस बीच
बिजली के लगातार गुल रहने से जिले में हाहाकार जैसा मचा है. लोग जहाँ गरमी से
परेशान हैं वहीं टंकी का पानी उपयोग करने वालों को पानी की भी दिक्कत हो गई है.
सारी परेशानी के लिए लोग विभाग को जम कर कोस रहे हैं.
बिजली के लिए बेजार, देर रात तक आ सकती है रोशनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2013
Rating:

No comments: