मधेपुरा में कम्प्यूटर शिक्षा के बढते क्रेज का एक
ताजा उदाहरण आगामी 5 मई से होने वाले हैकिंग पर कार्यशाला में होने वाली भीड़ है.
समिधा ग्रुप के सौजन्य से 5, 6 और 7 मई को जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में भारत के
विख्यात हैकर राहुल त्यागी की कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों की संख्यां 200
से अधिक हो सकती है.


वहीं समिधा ग्रुप के संचालक संदीप शांडिल्य ने बताया कि उनकी संस्था ने मधेपुरा के कम्प्यूटर शिक्षा को ऊँचाई तक ले जाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया है और निश्चित रूप से यहाँ के छात्र-छात्राओं को इस कार्यशाला से जबरदस्त लाभ मिलेगा और वे भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे.
जाहिर
है मधेपुरा के छात्र-छात्राओं में इस कोर्स लेकर उत्साह बहुत ही ज्यादा है और
निश्चय ही मधेपुरा के भविष्य को नई दिशा देने में ये छात्र-छात्रा कारगर साबित हो
सकते हैं.
हैकिंग का बढ़ता क्रेज: होने वाले कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 03, 2013
Rating:

No comments: