|सहरसा
से रणजीत राजपूत|04 मई 2013|
नाबालिग बच्ची के साथ या फिर किसी भी वय की महिला के साथ जोर-जबरदस्ती और रेप की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते 1 मई की रात में बिहरा थाना के बेला बगरौली गाँव में पड़ोसी के घर से भोज खा कर लौट रही 12 वर्षीया नाबालिग
बच्ची के साथ गाँव के ही
एक लड़के ने रेप किया था.
लेकिन पहले पंचायत से
मामले को निपटाने और
दबाने की नापाक कोशिश हुयी लेकिन जब उसमें कामयाबी नहीं मिली तो बीती रात सहरसा पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद बिहरा थाना में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में जहां आरोपी लड़के नुनुलाल पासवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है वहीँ पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवा रही
है।इस मामले में एस.पी अजीत
कुमार सत्यार्थी का कहना है कि पुलिस 48
घंटे के भीतर कोर्ट में चार्जसीट
दाखिल कर देगी.
कठोर कानून के साथ-साथ नैसर्गिक और चैतन्य सामाजिक पहल से ही रेप जैसे घृणित कृत्यों से निजात संभव है, वर्ना रब जाने आगे क्या होगा.
नाबालिग बच्ची के साथ रेप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2013
Rating:

No comments: