|राजीव रंजन|21 मई 2013|
जिला मुख्यालय के एनएच 106 पर टीपी कॉलेज गेट के
सामने आज दोपहर चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे आने-जाने वाले लोगों को घंटों भारी
परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस कॉलेज में जब-जब परीक्षाएं होती हैं
तब-तब यही हाल होता है और प्रशासन इस मौके पर कहीं नजर नहीं आती. इन दिनों स्नातक पार्ट
थर्ड की परीक्षा चल रही है और आज सामान्य ज्ञान तथा सामान्य अध्ययन की परीक्षा थी
जिसमे परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी थी.
एनएच 106 के इस तरह से जाम होने
से पूरा शहर ही मानो थम सा गया था. पुलिस की व्यवस्था बिलकुल नहीं थी और पुलिस शहर
के अन्य भागों में गश्ती लगा रही थी.
जाम से जनजीवन अस्तव्यस्त: प्रशासन बेखबर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2013
Rating:
No comments: