जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र के खुरहान बसदेवा टोला
में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना तब
हुई जब शनिवार की दोपहर 15 वर्षीया रानी (काल्पनिक नाम) मकई खेत में घास काटने गई
थी. वहीं गाँव के ही मंटू कुमार (18 वर्ष) ने उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना
लिया. लड़की के चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग दौड़े तब मंटू वहां से भाग खड़ा हुआ. लड़की
के परिजनों ने मामला पुलिस में दर्ज करा दिया है.
आरोपी मंटू को आलमनगर पुलिस ने
कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मधेपुरा
लाया गया है. हालांकि पीड़िता ने यह स्वीकार किया कि उसका मंटू के साथ कुछ दिनों से
प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
जो भी हो, मंटू को नाबालिग प्रेमिका के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की सजा तो काटनी ही होगी.
नाबालिग प्रेमिका के साथ की जबरदस्ती, मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2013
Rating:

No comments: