कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला में शनिवार को लगाये
विकास शिविर में विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित सैंकड़ों आवेदन दिए गए. शिविर में
उमड़ी भीड़ में लोगों ने ज्यादातर आवेदन वृद्धा पेंशन और इंदिरा आवास से सम्बंधित थे.
इसके अलावे भी कई अन्य समस्याओं से सम्बंधित आवेदन इस विकास शिविर में दाखिल किये
गए.

कुमारखंड की बीडीओ आशा कुमारी ने प्राप्त
आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने
का आश्वासन दिया. हालांकि इस शिविर में पंचायत की मुखिया या मुखियापति की
अनुपस्थिति पर उन्होंने गहरा क्षोभ व्यक्त किया. शिविर में आये लोगों ने इस
प्रशासन के द्वारा तरह के शिविर लगाये जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि अपने
ही पंचायत में आवेदन देने से उनकी परेशानी कम हुई है.
इस अवसर पर प्रखंड के कई कर्मचारी सहित स्थानीय वसुधा केन्द्र की संचालिका
विकास शिविर में बीडीओ को दिए गए सैंकड़ों आवेदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2013
Rating:

No comments: