वि० सं०|23 मार्च 2013| 04.30 PM|
सिंघेश्वर मेले में आज सुबह मिली महिला की लाश की
शिनाख्त कर ली गई है. त्वरित गति से काम करते हुए सिंघेश्वर की पुलिस ने जब कल शाम
गम्हरिया के गायब हुई महिला के परिजनों को बुलवाया तो मृतका के पति ने लाश को अपनी
पत्नी कंचन देवी का बताया. कंचन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कंचन गम्हरिया के
सिहपुर स्थित अपने मायके से कल झगड़ा कर निकली थी. उसके परिवार वालों ने उसे खोजने
का प्रयास किया था पर रात में कंचन का कुछ भी पता नहीं चला. परिवार वालों के
मुताबिक कंचन मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी.
      सिंघेश्वर
के थानाध्यक्ष पंकज सिंह के मुताबिक मामला पूरी तरह आत्महत्या का प्रतीत होता है.
आशंका है कि कंचन ने आवेश में आकर जहर खा कर जान दे दी और किसी दूकान के सामने से
दुकानदार ने उसे हटा कर घटनास्थल पर डाल दिया होगा. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम
रिपोर्ट का इन्तजार है जिससे सबकुछ साफ़ हो सके और उनके अनुमान की पुष्टि हो सके.
लाश की हुई पहचान: मृतका कंचन देवी ने की थी आत्महत्या !
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 23, 2013
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 23, 2013
 
        Rating: 

No comments: