स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रहा बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

 |ओमप्रकाश|23 मार्च 2013|
बिहार स्थापना दिवस के 101 वीं वर्षगाँठ पर सिंहेश्वर स्थान में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के लिए स्वस्थ मनोरंजन साबित हुआ. शाम से शुरू हुए इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह तथा एडीएम आपदा अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
      कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जहाँ नृत्य का अदभुत प्रदर्शन किया वहीँ कई अन्य कलाकारों ने भी अपने कला से दर्शकों को खासा प्रभावित किया. जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी घंटों कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहे.
      इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता इसका पूरी तरह साफ़-सुथरा होना माना जा सकता है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आदि ने इस अवसर पर गौरवशाली बिहार के इतिहास और वर्तमान की जम कर प्रशंसा की. कुल मिलाकर कार्यक्रम में दर्शक समाप्ति तक बंधे रहे.
स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रहा बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रहा बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.