|ओमप्रकाश|19 मार्च 2013|
बिहार की हालत को बद से बदतर बताते हुए लोक जनशक्ति पार्टी
के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान इन दिनों बिहार बचाओ रैली के
माध्यम से लोगों से वर्तमान नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं. इसी
कड़ी में वे आज मंगलवार को मधेपुरा के बी.एन.मंडल स्टेडियम में एक आमसभा को संबोधित
करेंगे.
सभा की सारी
तैयारी पूरी कर ली गई है. मंच बनाने का काम पूरा हो गया है. लोजपा समर्थकों का मानना
है कि आज की रैली में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है और ये भ्रष्ट नीतीश सरकार को अगले
चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
अब रामविलास बचायेंगे बिहार: मधेपुरा में आज रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2013
Rating:

No comments: