![]() |
आरोपी मनचला |
|वि० सं०|25 फरवरी 2013|
शिक्षा माफिया की करतूत से परीक्षार्थियों से पटे
मधेपुरा में इन दिनों सड़कों पर छेड़खानी चरम पर हैं. इंटर की परीक्षा का परिणाम जो
भी हो पर प्यार की परीक्षा में पास होने की जद्दोजहद में लग गए हैं कुछ आवारा
किस्म में परीक्षार्थी जिसके कारण लड़कियों को इन दिनों अपने को महफूज रखने में
खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
शनिवार
को स्थानीय एक लड़की से छेड़खानी के आरोपी युवक को जब लड़की के अभिभावकों ने घेरा तो
उसने अपने मित्रों के साथ उल्टा अभिभावकों को आँखें दिखा दी और फिर कैमरा लेकर उस
लड़की को जबरदस्ती अपने पास बुलाने लगा. पर इस बार मनचले को तब महंगा पड़ गया जब आज
मंगलवार की सुबह स्थानीय कई लोगों ने मिलकर उसे पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई कर दी.
धुनाई के बाद उसे आज पुलिस के हवाले कर दिया गया.
युवक ने
अपना नाम अब्दुल मन्नान अली और घर चौसा प्रखंड के कबीर टोला चंदा बताया. उसके
अनुसार वह स्थानीय सीएम साइंस इंटर कॉलेज से इंटर विज्ञान की परीक्षा दे रहा है.
मनचले परीक्षार्थी की जम कर हुई धुनाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2013
Rating:

No comments: