संवाददाता/08/01/2012
जिले का पारा लुढकते ही जहाँ लोग अपनी जान बचाने
घरों में दुबक गए हैं वहीं बिजली ने भी लोगों के जीवन में अँधेरा लाना शुरू कर
दिया है. ठंढ के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के अगले दस
जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं जिससे बच्चों को भले ही थोड़ा राहत मिल
सकती है पर आम लोग प्रशासन के मदद की बाट जोह रहे हैं. प्रशासन की ओर से अलाव की
कहीं माकूल व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.
जिले
में ठंढ से लोगों की जानें भी जाने के समाचार हैं तो इस बार जनप्रतिनिधियों से
मिलने वाले कंबल की आस लगाये लोगों के मंसूबे पर भी पानी फिरता लगता है. जिला
मुख्यालय में बिजली भी न रहने के अपने रिकॉर्ड कायम कर रही है. छ: से आठ घंटे
बिजली में लोग जीना सीख रहे हैं और ‘बिजली नहीं तो वोट नहीं’ के सुशासन सरकार के दावे पर मुस्कुरा रहे हैं.
कुल
मिलाकर दिग्गज नेताओं का क्षेत्र मधेपुरा अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है.
ठंढ से ठिठुरे लोग दुबके घरों में, बिजली भी बदहाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2013
Rating:

No comments: