जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्थानीय सांसद शरद
यादव आज शाम उस समय गिरते-गिरते बच गए जब उनके कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में उनका
माला पहनाकर स्वागत करना चाहा.घटना भिरखी पुल के पास की है जहाँ जदयू के कार्यकर्ताओं
ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत एक चौकी पर माला पहना कर करना चाहा.लकड़ी के
चौकी पर जैसे ही शरद यादव को चढ़ाया कि लकड़ी की चौकी अचानक टूट कर नीचे बैठ
गयी.वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से शरद यादव को तुरंत पकड़ लिया, वर्ना
उन्हें काफी चोटें लग सकती थी.
चूंकि
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में आज जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी माला
बनवाई थी जिसका वजन पांच किलो के लगभग था और कार्यकर्ता अपने नेता के आने से काफी
उत्साहित थे और चौकी की मजबूती का अंदाजा सही नहीं लगा सके जिसके वजह से ये
दुर्घटना घटते-घटते बची.
गिरने से बाल-बाल बचे शरद यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2012
Rating:

No comments: