आज बिहार सरकार सर्व शिक्षा अभियान, यूनिसेफ, निर्मल
भारत अभियान के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2012 का आयोजन किया
गया.इसके तहत आज सुबह 8 बजे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कैम्पस में मधेपुरा के
अधिकलाल मध्य विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, शांति आदर्श मध्य विद्यालय,
सुरेन्द्र मध्य विद्यालय, उच्च मध्य विद्यालय जयपालपट्टी तथा मध्य विद्यालय भिरखी
बाजार के स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी निकाला. प्रभात फेरी
का समापन अधिकलाल मध्य विद्यालय में पहुँच कर जिला पदाधिकारी के द्वारा बच्चों का
हाथ धुलवा कर किया गया.एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी
उपेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिलिंद कुमार सिन्हा, पीएचईडी के कार्यपालक
अभियंता नारायण शंकर झा, सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रामाकांत सिन्हा तथा
स्वयं सेवी संगठन लोक भारती सेवा आश्रम के धर्मेन्द्र सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित
कर किया.
इस अभियान
के तहत एक महीने तक विभिन्न स्तरों पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों
स्वच्छता, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ शौचालय का उपयोग एवं
रखरखाव तथा बच्चों के व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वच्छ हाथों के बारे में खास
जानकारी दी जायेगी.बाल संसद एवं मीना मंच के बच्चों को प्रोत्साहित कर स्वच्छता का
अलख जगाना इस कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया है.
अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छता का अलख जगाने का लक्ष्य
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2012
Rating:
No comments: