संवाददाता/01 सितम्बर 2012
जिले के पुरैनी थानान्तर्गत चटनमा गाँव में 17 अगस्त
2010 की रात्रि में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी पाँचों अभियुक्तों को मधेपुरा
के एक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है.पुरैनी थाना कांड संख्यां. 84/2010
के रूप में दर्ज मामले में सोनेलाल मंडल की हत्या कारे मंडल, नरेश मंडल, अशोक मंडल,
अवधी मंडल तथा बगधी मंडल ने लाठी और समाठ से पीट-पीट कर कर दी थी.घटना का कारण पूर्व
से चली आ रही आपसी रंजिश थी.
मृतक के पिता
जगदीश मंडल के द्वारा दर्ज कराये मुक़दमे में मधेपुरा तदर्थ न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश
श्री योगेश नारायण सिंह ने पाँचों अभियुक्तों के आजीवन कारावास सुनाने के साथ ही पांच-पांच
हजार रूपये का अर्थदंड भी सुनाया.
रंजिश में हुई हत्या में पांच को उम्रकैद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2012
Rating:

No comments: