रूद्र ना० यादव/31 अगस्त 2012
सहरसा जिले के बिहरा थाना के दुम्मा गाँव के ब्रजेश
यादव को ससुराल आना इस बार महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी
पड़ी.ससुराल आये ब्रजेश की बीती रात उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने
ससुराल मधेपुरा थाना के बरदाहा गाँव में अपनी पत्नी के साथ सोया था.अज्ञात
अपराधियों द्वारा चलाई गयी गोली ब्रजेश के गर्दन को छेदती हुई चली गयी.मधेपुरा के
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि ब्रजेश यादव के खिलाफ सहरसा जिले के बिहरा थाना
में डकैती का भी मामला दर्ज है.
प्रतिशोध
में की गयी इस हत्या से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है और लोग इस बात को लेकर
सशंकित हैं कि प्रतिशोध में कहीं और किसी की हत्या न हो जाय.
सहरसा के डकैत की मधेपुरा में सोते में गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2012
Rating:

No comments: