पंकज भारतीय/19
जुलाई 2012
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश
की वजह से कोसी के डिस्चार्ज में काफी बढोतरी दर्ज की गयी है.आज शाम पांच बजे दर्ज
किये गए रिकॉर्ड के मुताबिक़ बराह क्षेत्र में डिस्चार्ज 167258 क्यूसेक दर्ज किया
गया तथा बराज पर 192885 क्यूसेक दर्ज किया गया है.दोनों ही जगहों पर ये बढते
अवस्था में है.वहीं भारतीय प्रभाग के 10
किमी तथा 21.60 किमी पर सामान्य से अधिक दवाब है.साथ ही नेपाल के 12 किमी
स्पर पर भी अत्यधिक दवाब बना हुआ है.अत्यधिक दवाब को देखते हुए विभाग द्वारा चौकसी
बरती जा रही है.
कोसी के डिस्चार्ज में हुई बढोतरी:कई जगह दवाब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2012
Rating:

No comments: