इस हत्या को हुए करीब दो सप्ताह गुजरने वाले हैं, पर इसकी गुत्थी पूरी तरह सुलझ नहीं पा रही है और हाई प्रोफाइल होते जा रहे इस मामले में सच को कितना दबाया जाता है ये तो वक्त ही बताएगा.पर मधेपुरा टाइम्स की तफ्शीश में जो बात उभर कर आई है उससे साफ़ लगता है कि प्रेम प्रसंग के इस मामले में इंजीनियरिंग के छात्र और घोघनपट्टी निवासी लड्डू कुमार की हत्या में उसकी प्रेमिका पूजा का हाथ हो या न हो,पर पूजा पति निलेश निश्चित रूप से शामिल है.साथ में शामिल हो सकते हैं पूजा के परिवार वाले.पर इतना तो तय है कि इस हत्या की वजह प्रेम-सम्बन्ध है.
10 जुलाई को मधेपुरा थाना के गणेश स्थान से सटे रेलवे लाइन के बगल में झाड़ी में जब एक सिरकटी लाश मिली तो लाश को देखकर सबके रौंगटे खड़े हो गए.लाश की पहचान उसके कपड़े और अंगूठी के आधार पर सहरसा के घोघनपट्टी निवासी लड्डू कुमार के रूप में की गयी.लड्डू के दोस्त जैसे
रहे ममेरे भाई अविनाश कुमार ने पुलिस को बताया कि लड्डू 7 जुलाई से ही गायब था तथा उसका प्रेम प्रसंग मधेपुरा के ही पुरानी बाजार की एक लड़की पूजा के साथ चल रहा था.पुलिस का अनुसंधान जारी है.
रहे ममेरे भाई अविनाश कुमार ने पुलिस को बताया कि लड्डू 7 जुलाई से ही गायब था तथा उसका प्रेम प्रसंग मधेपुरा के ही पुरानी बाजार की एक लड़की पूजा के साथ चल रहा था.पुलिस का अनुसंधान जारी है.
![]() |
सर भी गायब है |
ऐसा इसलिए लगता है कि हत्या के दिन लड्डू भागलपुर जाने वाला था औए उसने ममेरे भाई अविनाश को ये बात बताई थी,साथ ही उसने ये भी बताया कि पूजा ने आज उसे मिलने को बुलाया है और फिर रात के आठ बजे लड्डू ने अविनाश को बताया कि वह घर में खाना नहीं खायेगा.पर रात के नौ बजे लड्डू का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.शायद 7 जुलाई के इसी वक्त के आसपास लड्डू की हत्या को अंजाम दिया जा रहा होगा.उधर निलेश का मोबाइल भी दिन के तीन बजे के करीब स्विच ऑफ हो गया जो दूसरे दिन ही उसी तीन बजे के आसपास ऑन हुआ था.उसके बाद कई बार पूजा और उसके पति निलेश की बात मोबाइल से लगातार हुई है.मोबाइल की सारी बातचीत से ऐसा लगता है कि पूजा ने अपने प्रेमी लड्डू को निलेश के कहने पर उससे मिलने को बुलाया और उसके बाद निलेश लड्डू को किसी बहाने लेकर चला गया और पूजा उससे लड्डू के बारे में पूछताछ न कर सके इसलिए निलेश ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.दूसरे दिन जब निलेश का मोबाइल स्विच ऑन हुआ तो संभवत: पूजा ने कई बार निलेश को फोन कर लड्डू के लिए पूछा होगा.
पर तीन दिनों के बाद तीन बहनों के एकलौते भाई लड्डू की मिली लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर इस युवक की हत्या कैसे हुई. गणेश स्थान जाने वाले रास्ते के आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि 7 जुलाई यानी हत्या की रात को करीब नौ बजे रात को उधर से दो मोटरसाइकिल गुजरी थी जिनमें एक पर तीन व्यक्ति थे और दूसरे पर दो व्यक्ति और जब कुछ देर के बाद वही मोटरसायकिलें लौटी तो दोनों पर दो-दो व्यक्ति थे.यानी इस बात का शक गहरा जाता है कि लड्डू भी साथ था जो नहीं लौटा.आशंका इस बात की भी बनती है कि लड्डू को खाने में ही कुछ मिला कर खिलाया गया होगा और फिर उसे मोटरसायकिल पर बीच में बिठाकर ले जाया गया होगा.चूंकि लाश तीन दिनों के बाद काफी सड़े हुए हालात में मिले तो यहाँ यह भी आशंका बनती है कि लड्डू की हत्या कर उसकी लाश को रेलवे लाइन पर रख दिया गया होगा जहाँ कि वह कट कर बगल के झाड़ी में चला गया होगा.लाश को गहराई से देखने पर इस आशंका को भी बल मिलता है कि जानवरों जैसे कुत्तों ने उस लाश को नोचकर खाया हो और सर भी कुत्ते ही लेकर कहीं दूर चले गए होंगे.
अब लड्डू की हत्या होने के बाद पूजा,उसके पति निलेश, पूजा के माता और पिता का गायब हो जाना इस आशंका को और बल देता है कि लड्डू के हत्या में ये शामिल हैं.पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है और मामले में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों की पैरवी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है ऐसे में इस हत्याकांड का खुलासा कितना सच और जल्दी हो पाता है,ये देखना अभी बाक़ी है.
सच जो भी हो,पर ये एक सच ये भी है कि लड्डू को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है और इस प्रेम कहानी का अंत काफी दर्दनाक लिखा गया है.
प्रेमिका के पति ने किया प्रेमी का खून !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2012
Rating:

No comments: