संजय कुमार/20 जुलाई 2012
आज दिन के 12 बजे मुरलीगंज शहर के मध्य वार्ड नं.8 एवं 9 की गली में अवस्थित बी.एल.हाई स्कूल के शिक्षक श्री तेज नारायण यादव के आवास पर तीन सशस्त्र अपराधियों ने उनकी छोटी पुत्री पर जानलेवा हमला किया.उस समय शिक्षक तेज नारायण यादव अपने विद्यालय में थे और उनकी पत्नी सुनीता देवी भी अपने विद्यालय में थी.पुत्री घर पर अकेली थी और अपराधियों
नर देशी कट्टे से उसपर गोली चलाई.गोली उसके कनपट्टी के३ बगल से निकल गयी.गोली की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गयी और एक अपराधी अजय कुमार जो चक्मका का निवासी है, को पकड़ लिया.बाकी दो अपराधी भागने में सफल हो गए.पकडे गए अपराधी के पास से थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं नई खुखरी बरामद किया.अपराधी के पास से बरामद मोटरसायकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर का नं.० BR 11 F 3530 है.घटना के कारण के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

शिक्षक की बेटी पर अपराधियों ने चलाई गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2012
Rating:

No comments: