शिक्षा के नाम पर तमाशा बना स्कूल:फरार शिक्षिका देती है धमकी

आरिफ आलम/23 जून 2012
चौसा प्रखंड का अजगैबा गाँव.देखा जाय तो विकास के नाम पर यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं है,जिसपर लोग थोड़ा भी गर्व कर सके.और यहाँ की शिक्षा व्यवस्था तो इतनी खराब कि यदि इसके बारे में जिला प्रशासन यदि पूरी तरह जान जाय,तो शायद उन्हें भी इस स्कूल पर शर्म आये.अजगैबा के इस दोमंजिली स्कूल का नाम जानने के लिए आपको स्कूल से दूर किसी ग्रामीण के पास जाना पड़ेगा.कारण इसके मकान पर कहीं कुछ ऐसा नहीं लिखा है कि लोग जान पायें कि इस स्कूल का नाम क्या है.चलिए हम बताते हैं-इस स्कूल का नाम है अजगैबा मध्य विद्यालय अजगैबा.इस विद्यालय में कुल मिलाकर पांच शिक्षक हैं पर यहाँ जाने पर आपको ताला लटका मिलेगा.जी हाँ, स्कूल लगातार महीनों बंद रहता है.इन दिनों भी विद्यालय बंद ही रहता है जबकि मालूम हो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहाँ गर्मी की छुट्टी नहीं बल्कि बाढ़ के समय छुट्टी होती है.आइये फिर भी आपका परिचय यहाँ के शिक्षकों से करवाते हैं.अजगैबा स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं किशोर कुमार भारती.इसके अलावे दो सहायक शिक्षकों के नाम हैं सुबोध कुमार तथा उमेश यादव.
   अब आइये राज्य में महिलाओं की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन लाने का दावा करने वाले सुशासन बाबू के इस स्कूल की महिला शिक्षिकाओं की करतूत सुनें यहाँ के ग्रामीण से.कई ग्रामीण कहते हैं कि शिक्षिका कल्पना और नीलम ने कुछ वर्ष पहले इस स्कूल में योगदान देने के बाद शायद ही दर्शन देती हैं.और यदि कभी दर्शन देती हैं तो और ग्रामीण जब इन्हें स्कूल आने को कहते हैं तो ये कहती हैं कि ज्यादा तंग करोगे तो मानहानि का मुकदमा कर देंगे.
  ये तो संयोग कहिये कि इस बार पोलियो अभियान में इस गाँव के ग्रामीणों ने विकास के नाम पर विरोध किया और जब अधिकारी गाँव पहुंचे तो स्कूल का मुद्दा भी उभर कर सामने आ गया.एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार ने इस स्कूल को भी गंभीरता से लिया और फ़ौरन कार्यवाही की बात कही और ये भी कहा कि कैसे यहाँ के शिक्षकों का पेमेंट होता है,अब बीईओ की खबर लेते हैं.उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस स्कूल को एक सप्ताह के अंदर खुलवा देंगे.
  अब देखना है कि क्या यहाँ के लोगों को अब भी शिक्षा नसीब हो पाती है या फिर इस स्कूल का लटका ताला विकास को इसी तरह मुंह चिढ़ाता रहेगा.
शिक्षा के नाम पर तमाशा बना स्कूल:फरार शिक्षिका देती है धमकी शिक्षा के नाम पर तमाशा बना स्कूल:फरार शिक्षिका देती है धमकी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.