वोट हम गिराकर ही जायेंगे |
गर्मी की चिंता नहीं |
राकेश सिंह/17 मई 2012
मधेपुरा नगर परिषद् के सभी वार्डों के कुल मतदाताओं की संख्यां 36524 है और प्रत्याशी भी 58 पुरुष हैं तो 65 महिलायें.आज सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो अधिकाँश बूथों पर मतदाताओं में भी पुरुष की तुलना में महिलायें ज्यादा नजर आईं.कड़ी धूप और बूथ पर पानी तक की व्यवस्था नदारद.कई पुरुष मतदाता जहाँ भीड़ देखकर बाद में आने की बात कहकर मतदान केन्द्र से लौट रहे थे वहीं मधेपुरा की महिलाओं में मतदान का जोश इतना कि छाता और दुपट्टा से चेहरे को बचाते हुए बूथों पर तबतक जमी दिखीं जबतक कि उन्होंने अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में ईवीएम का बटन न दबा दिया हो.शायद ये भी एक बड़ी वजह रही होगी कि महिला प्रत्याशियों ने महिला वोट बैंक पर जम कर ध्यान दिया.प्रचार के दौरान भी कई जगह महिला प्रत्याशियों के साथ उनके महिला समर्थकों का हुजूम घूमता नजर आ रहा था.
वार्ड नं-4 हो या फिर 11, महिलाओं का जोश पुरुषों पर भारी दिख रहा था.पुरुष मतदाता रोनी सूरत बनाकर जहाँ यह कह रहे थे कि बहुत परेशानी है वोट गिराने में वहीं महिला मतदाता कड़ी धूप में भी मुस्कराती ये कह रहीं थी कि जो भी हो वोट तो गिरा कर ही जायेंगे.
महिलाओं का जोश भारी पड़ रहा पुरुषों पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2012
Rating:
No comments: