नगर परिषद् के चुनाव में बोगस वोटिंग की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.एक आशंका हमेशा यह बनी रहती थी कि पर्दानशीं महिलाओं की आड़ में बुर्का पहन कर बोगस वोटिंग न हो जाय.पर इस बार प्रशासन ने पर्दानशीं महिलाओं की भी जांच कराने का फैसला लिया और इसके लिए चुना गया आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिकाओं को.और इनलोगों ने अपने इस काम को निभाया भी बखूबी से.नगर परिषद् मधेपुरा के केन्द्र संख्यां 5, 10, 11, 12 आदि पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्यां भी काफी है. ऐसे में यहाँ मौजूद सहायिकाओं ने पर्दानशीं महिलाओं के पहचान पत्र से उनका चेहरा मिलाया और तब जाकर इन्हें वोट करने का मौका मिल सका.
शायद प्रशासन की सक्रियता की वजह से ही अब तक की रिपोर्ट में कहीं से भी बोगस वोटिंग होने के समाचार नहीं मिले हैं.
पर्दानशीं की जांच के लिए थी आंगनबाड़ी सहायिकाएं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2012
Rating:
No comments: