शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान,प्रशासन है चुस्त-दुरुस्त

 राकेश सिंह/17 मई 2012
मधेपुरा नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत में आज सुबह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया.मधेपुरा नगर परिषद् के 26 वार्ड से 123 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.आज शाम चार बजे उनका भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा.आज सुबह से ही लगभग प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी.वजह थी धूप का तीखा होना.लोग चाहते थे कि जल्द से जल्द वे अपने मतों का प्रयोग कर घर वापस लौट जाएँ.
मतदाताओं की लंबी लाईन लग जाने से मतदानकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मतदाताओं की शिकायत है कि वे कई घंटों से बूथ पर लाइन में लगे हैं और मतदानकर्मियों की धीमी गति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.पर कई बूथों पर मतदान करा रहे अधिकारी ने बताया कि एक घंटे में 80 से 100 वोटर वोट कर रहे हैं.
    एक ओर बूथों पर पुलिस की भरपूर तैनाती जहाँ गडबड़ी करने वालों के मंसूबे पर पानी फेर रहा है वहीं प्रशासन की दौड़ती गाड़ियां इस बात की आशंका को लगभग खारिज किये हुए है कि मधेपुरा में स्वच्छ मतदान नहीं हो सकता है.डरे हुए कई प्रत्याशी बूथ के आसपास खड़े हैं और वोट गिराने के लिए जाने वाले प्रत्येक वोटर को अपना चेहरा दयनीय बना कर दिखा रहे हैं ताकि अंतिम समय में भी वोटरों का दिल पसीज सके.
शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान,प्रशासन है चुस्त-दुरुस्त शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान,प्रशासन है चुस्त-दुरुस्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.