मधेपुरा-पूर्णियां के बीच रेल अमान परिवर्तन में कच्छप गति

रूद्र ना० यादव/१० मई २०१२
मधेपुरा-पूर्णियां के बीच कच्छप गति से चल रहा है रेल अमान परिवर्तन का काम.मालूम हो कि कुसहा त्रासदी के बाद जो इस खंड में रेल परिचालन बंद हुआ तो फिर ये अमान परिवर्तन के नाम की बलि चढ़ गयी.तीन साल के बाद भी पूरा नहीं हो सका है अमान परिवर्तन का काम यानी कि बड़ी रेल लाइन मधेपुरा-पूर्णियां के बीच सपना बनकर ही रह गया है.अमान परिवर्तन के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है.जिस ट्रैक पर कभी रेल दौड़ा करती थी अब वहाँ बच्चे खेला करते हैं और पशुएँ चरा करती है.इस बीच रेल कर्मचारियों का बना आवास अब भूत-बंगला व जंगल में तब्दील हो चुका है.कार्य कि धीमी प्रगति से इलाके के लोग खासे आक्रोशित हैं.स्थानीय लोग कहते हैओं कि दिखाने के लिए कुछ न कुछ काम किया जाता है पर अमान परिवर्तन का काम पूरा होने में अभी कोसों दूरी है.अगर काम ईमानदारी से किया गया रहता तो ये महज एक साल में पूरा हो गया रहता.स्थानीय सांसद शरद यादव व राज्य सभा सदस्य आर.पी.सी. सिंह ने इस मामले को लोक सभा और राज्य सभा में भी उठाया था,पर नतीजा ढाक के तीन पात साबित हो रहा है.स्पष्ट है कि केन्द्र राज्य और मधेपुरा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.जो भी हो मधेपुरा और पूर्णियां की जनता अब भी इस उम्मीद में है कि जल्द से यह काम पूरा हो और उन्हें भी रेल की पूरी सुविधा मिल सके.
मधेपुरा-पूर्णियां के बीच रेल अमान परिवर्तन में कच्छप गति मधेपुरा-पूर्णियां के बीच रेल अमान परिवर्तन में कच्छप गति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 10, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. Only Sharad is a known politician from Kosi region.. I don't think he is pushing hard for speedy work.

    ReplyDelete
  2. yaa ye to bahut bura ho raha hai ek to road way problem uper se train band,,lcal leaders to chahti hi nahi hai madhepura developed kare ,,develop hoga to neetaao ka pait kaise bharega

    ReplyDelete

Powered by Blogger.