संवाददाता/24 मई 2012
आज जिलाधिकारी के जनता दरबार में आलमनगर के इटहरी गाँव के एक फरियादी ने आलमनगर सीओ पर आरोप लगाया कि उनसे सम्बंधित एक दाखिल खारिज की नक़ल आलमनगर के अंचलाधिकारी नहीं दे रहे हैं.फरियादी रमेश पासवान ने जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंप कर कहा कि उनके जमीन की दाखिल खारिज प्रतिवादी सुरेश पासवान ने अपने नाम से करा लिया है.इस सम्बन्ध में उन्हें कोई नोटिस तो नहीं ही मिला उसके बाद दाखिल खारिज की नक़ल भी सीओ छ: महीने से नहीं दे रहे हैं.
आरोप सुनकर जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने सीओ आलमनगर को मोबाइल से फोन लगाने की कोशिश की,पर .....नेटवर्क प्रॉब्लेम.पर जिलाधिकारी इस मामले पर गंभीर दिखे.उन्होंने कागज-कलम लिया और लिख डाला तुरंत ही आलमनगर सीओ को एक पत्र.पीड़ित के हाथ में पत्र सौंपते उन्होंने कहा-जाइए सीओ साहब को मेरी चिट्ठी दे दीजियेगा,आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.पीड़ित के चेहरे पर अपार संतोष का भाव दिखा.
जाहिर सी बात है यदि अधिकारी गंभीर हो जाते हैं तो पीडितों का दुःख कम होना लाजिमी है.
फोन नहीं लगने पर डीएम ने पीड़ित के हाथों सीओ को भेजा पत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2012
Rating:

No comments: