मधेपुरा थाना के पिपरपत्ता गाँव के टाइल्स मिस्त्री
धीरेन्द्र यादव ने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर दी गयी ये
अभी साफ़ नहीं हो सका है.पत्नी प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.धीरेन्द्र
टाइल्स मिस्त्री था और रोज ही गाँव से मधेपुरा आकर काम किया करता था.कल रात जब
धीरेन्द्र घर लौटा तो वह
लड़खड़ा रहा था और कुछ स्पष्ट बोल पाने की स्थिति में नहीं
था.उसे इलाज के वास्ते सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया,जहाँ उसकी मौत हो
गयी.धीरेन्द्र की मौत के पीछे की वजह को जानने में पुलिस जुटी हुई है.परिजनों को
आशंका है कि किसी दूसरे मिस्त्री ने उसे शराब में जहर देकर उसकी हत्या कर दी है.पर
अभी तक धीरेन्द्र की मौत की रहस्य पर से पर्दा नहीं उठ पाने से लोगों में तरह-तरह
की चर्चा हो रही है.

जहर खिलाकर की गयी टाइल्स मिस्त्री की हत्या?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2012
Rating:

No comments: