संवाददाता/०२ अप्रैल २०१२
क्रिकेट में ट्वेंटी-ट्वेंटी का जूनून क्रिकेट प्रेमियों
के सर चढ़कर बोल रहा है.अब मधेपुरा के कई इलाकों में क्रिकेट में ट्वेंटी-ट्वेंटी का
ही मैच सबसे अधिक लोकप्रिय हो रहा है.स्व० बी० पी० मंडल के आदर्श गाँव मुरहो में एक
ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.जिले के दो गाँव पोखराम और अर्राहा
के बीच हुए फायनल मैच में अर्राहा ने १३ रनों से पोखराम को हरा कर अपनी जीत दर्ज कराई.विजेता
टीम को पुरष्कृत भी किया गया.
जयचंद्र कुमार
द्वारा आयोजित इस मैच के मुख्य अतिथि भानु प्रताप मंडल थे.इस अवसर पर पूर्व उप-प्रमुख
रविन्द्र यादव, युवा कार्यकर्ता रणधीर यादव,सुशील कुमार मोदी आदि ने इस मैच को संपन्न
कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अब गांवों में भी पहुंचा क्रिकेट का 20-20
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2012
Rating:
No comments: