संवाददाता/०१ अप्रैल २०१२
जिले में आज रामनवमी का त्यौहार धूमधाम और
भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है.भक्तों की भीड़ आज सुबह से ही जहाँ अनेक
मंदिरों में उमड़ती नजर आ रही थी, वहीं कई जगह मन्नत पूरी होने पर लोग बजरंगबली के
मंदिरों में धुजा भी गाड़ रहे थे.मधेपुरा जिला मुख्यालय में अधिकाँश दुकानों के
सामने लोग लाल झंडे लगाकर रामनवमी के उत्साह में सराबोर थे.अभी शाम में निकले
जुलुस में सैंकड़ों युवकों ने भाग लिया और समाचार लिखने तक जुलुस शहर के विभिन्न
मार्गों से होकर गुजर रहा था.जुलुस के साथ मधेपुरा पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करते
हुए चल रही थी.
रामनवमी
का त्यौहार अयोध्या और भगवान श्री रामचंद्र से जुड़ा हुआ है.भगवान राम को ‘मर्यादापुरुषोत्तम’ भी कहा जाता है और वे सदाचार से
जुड़े थे.रामराज्य शान्ति और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है.यह त्यौहार
शुक्लपक्ष की नवमी तिथि जो अप्रैल में किसी दिन पड़ता है, को मनाया जाता है.इस वर्ष
यह अधिकाँश जगहों पर आज के दिन ही मनाया जा रहा है.
इस अवसर
पर मधेपुरा के कई मंदिरों में भजन-कीर्तन भी किये जा रहे हैं.जिले भर में आज
रामनवमी की धूम देखने लायक है.
(रामनवमी के उत्साह को इस वीडियो में देखें,यहाँ क्लिक करें)
(रामनवमी के उत्साह को इस वीडियो में देखें,यहाँ क्लिक करें)
रामनवमी की धूम है जिले भर में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2012
Rating:
No comments: