संवाददाता/०२ अप्रैल २०१२
जिले में पिछले दस दिनों से चलने वाले चैती दुर्गा पूजा का आज समापन का दिन है.जिले के हजारों भक्तों ने इस अवसर पर पूरी श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की.वैसे तो सभी मंदिरों में मनाने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही पर जिले में खासकर चैती दुर्गा पूजा पर भक्तों की भारी भीड़ आजाद नगर के सार्वजनिक दुर्गा स्थान, खेदन बाबा चौक तथा मानिकपुर में रही जहाँ इस अवसर पर मेला भी लगता है.इन मेलों में भी श्रद्धालुओं और बच्चों की बड़ी भीड़ दिखाई दी.मेले में झूला तथा मैया जागरण का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण थे.चैती दुर्गा पूजा पूजा करने वाली महिलाओं ने दसों दिन फलाहार कर शक्ति की देवी की आराधना की.
चैती दुर्गा पूजा का समापन आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2012
Rating:
No comments: