मुरलीगंज के नगर पंचायत के संविदा पर बहाल कर्मियों
ने भुगतान की मांग को लेकर अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है.मुरलीगंज नगर पंचायत के
समक्ष अनशन पर बैठे इन कर्मियों ने बताया कि सरकार ने उन्हें बहाल तो कर लिया है
पर पिछले छ: महीने से इन्हें वेतन का भुगतान नही किया गया है.इनका आरोप है कि इन
६० कर्मचारियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.अब जब तक उन्हें बकाए वेतन
का भुगतान नहीं किया जाएगा वे अनशन पर बैठे ही रहेंगे.उधर कार्यालय के
पदाधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से निर्देश माँगा जा रहा है,
जबकि अनशनकारी कर्मचारियों का ये कहना है कि पूर्व में भुगतान जब उन्हें कर दिया
गया था तो अब फिर से किस तरह के निर्देश की मांग की जा रही है.
नगरपंचायत कर्मी ने किया आमरण अनशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2012
Rating:
No comments: