होली में जम कर हो रहे दारूबाजी,प्रशासन की छूट!

 राकेश सिंह/०८ मार्च २०१२
इस बार होली को लेकर जिले में कन्फ्यूजन का माहौल बना है.कुछ का मानना है कि होली आज है और कुछ का मानना है कल.कुछ प्रकांड पंडितों ने बताया कि ग्रह-गोचर के हिसाब से आज शाम के बाद ही पर्व मनाने का योग है इसलिए नियमानुकूल कल की होली ही वाजिब है.पर पर्व के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने वालों ने अपनी सुविधा और मस्ती को ख्याल में रखकर होली का दिन आज और कल में से निर्धारित कर रखा है.आज गुरूवार है और बहुत से लोग आज मांस खाने से परहेज रखते हैं,तो उन्होंने अपनी होली कल के लिए फिक्स कर ली है.शाकाहारियों को चूंकि कोई फर्क नहीं पड़ रहा है इसलिए उनमे से अधिकाँश आज ही होली मनाकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं.हाँ,एक और महत्वपूर्ण बात ये दिख रही है कि चूंकि प्रशासन ने आज शराब की दुकानों को खुला रखने के आदेश दिए हैं और कल ये दुकानें बंद रहेंगी तो इस लिहाज से शराबियों के लिए आज का दिन ही होली मनाने के लिए शुभ है.वैसे ये कल के लिए भी स्टॉक में रखकर कल भी होली मनाने के लिए कटिबद्ध हैं.मतलब कि इनकी होली आज भी हो ली और कल भी होगी.यानी मस्ती अनलिमिटेड. जिले की अधिकाँश शराब की दुकानें खुली हुई हैं और सड़कों पर जम कर खुलेआम शराब का सेवन हो रहा है.पुलिस की गाड़ियां तो सड़कों पर दौड़ती दिखी पर इन पीनेवालों को रोकने की कोई वजह उनके पास शायद नही रही होगी.सड़कों पर दारूबाजी जम कर होती रही जिससे आमलोग इनसे डरते रहे और पुलिस भी इन्हें देखकर परहेज करती रही.इस दौरान शराब की लगभग सभी दुकानों पर जम कर शराब की बिक्री हुई.कुछ बोतलें सड़क पर भी गिरकर फूटीं जिन्हें बाद में भले लोग चुनकर फेंकते नजर आ रहे थे.दारू पीकर तेज मोटरसायकिल पर इन्हें चिल्लाते देख कभी-कभी लोग दह्शत में भी आते रहे, पर जो भी हो जिले में अब तक किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना न मिलने से प्रशासन और आमलोग चैन की सांस ले रहे हैं.
होली में जम कर हो रहे दारूबाजी,प्रशासन की छूट! होली में जम कर हो रहे दारूबाजी,प्रशासन की छूट! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.