रूद्र ना० यादव/२५ फरवरी २०१२
कल मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर की ओर से एक महत्वपूर्ण संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आये उच्चाधिकारियों ने भी भाग लिया.इस संगोष्ठी में रेलवे से सम्बंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जानकारियाँ दी गयी.इसमें रेलकर्मियों को समझाया गया कि यात्रियों की जान आपके हाथ में हैं और सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने से ही दुर्घटना से बचा जा सकता है.कहा गया कि सावधानी गयी कि दुर्घटना हुई.संगोष्ठी में कोहरे के समय में बरती जाने वाली सावधानियां,ट्रेन में आग लगने के दौरान कैसे क्या करना चाहिए आदि बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इसमें समस्तीपुर के सहायक संरक्षा अधिकारी डीके चांद, संरक्षा सलाहकार एस० एहसान खां, संरक्षा सलाहकार अभियंत्रण राजा चौधरी, संरक्षा कर्मचारी अभिजीत कुमार शर्मा के अलावे दौरम मधेपुरा स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सहित कई रेलकर्मियों ने भाग लिया.
सावधानी गयी दुर्घटना हुई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2012
Rating:
No comments: