संवाददाता/०२ फरवरी २०१२
जिला मुख्यालय के बाय-पास रोड में सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास से ३१ जनवरी की संध्या साढ़े छ: बजे हुए छात्रा के अपहरण के मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब छात्रा के पिता को उनके मोबाइल पर धमकी मिली कि यदि पांच लाख रूपये नहीं दिए तो लड़की की हत्या कर दी जायेगी.पुलिस को दर्ज कराये मामले में इंटर में पढ़ रही छात्रा के पिता रमेश सिंह ने कहा कि उस शाम को जब वे अपने परिवार के साथ बैठे थे तभी चार अपराधकर्मी पिस्तौल से लैश होकर घर घुस गए और उनकी बेटी नेहा को जबरदस्ती लेकर चले गए.घटना के समय बिजली नहीं रहने के कारण तथा अपराधियों द्वारा मफलर से चेहरे को ढँक लेने की वजह से वे अपराधियों को पहचान नहीं पाए.सड़क पर लगी गाड़ी से वे लड़की को लेकर भाग गए.उन्होंने पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी.अपहरण के इस मामले में उस समय एक नया मोड़ आया जब उसी रात छात्रा के पिता से अपराधियों ने फोन पर फिरौती की मांग की.पुलिस फिरौती मांगने वाले अपराधी के मोबाइल नंबर के आधार पर अनुसंधान कर रही है.हालांकि पुलिस के अनुसार ये प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला भी हो सकता है.
छात्रा का अपहरण:फिरौती की मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2012
Rating:

No comments: