संवाददाता/०१ फरवरी २०१२
जिले के उदाकिशुनगंज थाना के बैजनाथपुर गाँव में २९ जनवरी को अनिल मंडल के अपहरण के पीछे लोग उसकी हत्या करने की वजह मान रहे हैं.घटना की सूचिका पूनम देवी के अनुसार २९ जनवरी को शाम में छ: बजे जब वह अपने पति अनिल मंडल के साथ घर में बैठी थी उसी समय गाँव के ही विलास सिंह, घनश्याम सिंह करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ वहाँ पहुंचे और विलास सिंह ने उनपर पिस्तौल तानकर कहा कि तुम बहुत परेशान करते हो,आज नहीं छोड़ेंगे.फिर उन्होंने मेरे पति का हाथ पकड़ उन्हें गमछा से बाँध दिया और बेलदौर की ओर लेकर चले गए.पूनम देवी ने साफ़ तौर पर कहा है कि उनके पति का अपहरण हत्या करने की नीयत से किया गया है.
जिले में अपहरण की घटना पर जहाँ हाल के दिनों में विराम सा लग चुका था वहीं इस तरह की वारदात होने से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त होता नजर आ रहा है.पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है.
अपहरण का मामला:हत्या का उद्येश्य?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2012
Rating:
No comments: