राकेश सिंह/२६ जनवरी २०१२
कोशी के आयुक्त जे.आर.के.राव ने आज गणतंत्र दिवस पर अपनी शालीनता और सधे भाषण से मधेपुरा के लोगों का मन मोह लिया.लोगों ने जहाँ उनके भाषण पर जम कर तालियाँ बजाईं वहीँ आयुक्त के द्वारा अभिवादन के समय उनका हाथ जोड़ना और हाथ हिलाना भी लोगों को खूब भाया.जिले के बी.एन.मंडल स्टेडियम में झंडा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए आयुक्त जे.आर.के.राव ने सबसे पहले इस कार्यक्रम में आये स्वतंत्रता सेनानियों को अपना प्रणाम कहा और कार्यक्रम के अंत में उनसे मिलने भी गए.आयुक्त ने बताया कि कोशी पुनर्वास योजना के लिए सरकार ने विश्व बैंक से लोन लेकर बारह सौ करोड़ रूपये दिए हैं और इसमें जो पुल-पुलिया बनना है उसे मजबूती से स्थानीय लोग ही बनावें ताकि वे उनके भाई-बहन के लिए बन सकें.इस अवसर पर उन्होंने ये भी घोषणा की कि मधेपुरा के लोगों को उनके जनता दरबार में सहरसा आने में काफी परेशानी होती है लेकिन इसे देखते हुए अब मैं महीने में एक दिन मधेपुरा में अपना जनता दरबार लगाऊंगा.उन्होंने आगे मधेपुरावासियों को वचन दिया कि कल ही शुक्रवार को उनका पहला जनता दरबार सुबह साढ़े दस से मधेपुरा में लगेगा.
जाहिर सी बात है,आयुक्त का यह कदम मधेपुरा के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है बशर्ते इसे अमली जामा पहनाया जाय और यहाँ की जनता ईमानदारी से उनके प्रयास में सहयोग करे.
मधेपुरा के लोगों का मन मोह लिया आयुक्त जे.आर.के.राव ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2012
Rating:
hum sabo ko milkar isme sahyog karni chahiye .madhepura dist ki sabhi logo ko madhepura ke vikas me sahyog ke liye aage aana hoga tab hi sahi vikas ho payega ..
ReplyDelete¤jay
hind.....