संवाददाता/२७ जनवरी २०१२
मधेपुरा में बी.एन.मंडल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की गयी झांकियां मनमोहक रहीं.कई झांकियों को देख लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली.भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से भारत माता की झांकी अदभुत थी.नीचे लड़के शेर का रूप धारण कर पीठ झुका कर चल रहे थे और उनके ऊपर भारत माता बन एक लड़की खड़ी थी.वहीं बिहार का आस्था का महान धार्मिक पर्व छठ को भी झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया.एक लड़की जहाँ दंड प्रणाम देते हुए आगे जा रही थी वहीं पीछे लड़कियां व्रतियों का रूप धारण कर छठ के गीत गाती जा रही थी.नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्रा जब पंजाबी धुन पर डांस करना शुरू किया तो दर्शक दीर्घा के लोग झूम उठे.इसी तरह स्वास्थ्य विभाग,नारियल विकास बोर्ड आदि की झांकियों को भी लोगों ने खूब सराहा और आयुक्त तथा जिलाधिकारी भी तालियाँ बजाते नजर आये.
अदभुत झांकियों को खूब सराहा लोगों ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2012
Rating:
No comments: