जिले भर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा गणतंत्र दिवस

जिलाधीश ने किया न्यायालय में झंडोत्तोलन
संवाददाता/२६ जनवरी २०१२
आयुक्त ने किया स्टेडियम में झंडोत्तोलन
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा ६३वां गणतंत्र दिवस.जिले भर में सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी संस्थानों में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया तथा तिरंगे को सलामी दी गयी.व्यवहार न्यायालय में जहाँ सुबह साढ़े आठ बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने झंडा फहराया वहीं बी.एन.मंडल स्टेडियम में कोशी के आयुक्त जे.आर.के.राव ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी.बी.एन.मंडल स्टेडियम में इस अवसर पर डीएम मिन्हाज आलम, एसपी गोपाल प्रसाद, एसडीओ संजय कुमार निराला समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.झंडा फहराने से पूर्व आयुक्त जे.आर.के.राव ने पैरेड का निरीक्षण किया तथा स्टेडियम में उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.झंडोत्तोलन के बाद आयुक्त ने लोगों को मंच पर से संबोधित भी किया तथा जिलाधिकारी ने जिले की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की.स्टेडियम की आकर्षक झांकियां लोगों का मन मोह गयी.जिले के अन्य कार्यालयों से भी गणतंत्र दिवस मनाये जाने के समाचार है और साथ ही जिले के महादलित टोलों में भी बुजुर्ग महादलितों के हाथों झंडोत्तोलन संपन्न हुआ.
जिले भर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा गणतंत्र दिवस जिले भर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा गणतंत्र दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.