संवाददाता/२५ जनवरी २०१२
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्येश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.जिले की मतदाता सूची में २५६९५ नए मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है.इस अवसर पर आज जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी मिन्हाज आलम द्वारा नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र भी वितरित किये जायेंगे.नए मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने से सम्बंधित शपथ भी दिलाई जायेगी.
मालूम हो कि नई मतदाता सूची से जहाँ १४९८४ मतदाताओं का नाम हटाया गया है वहीं २५६९५ मतदाताओं के नाम शामिल भी किये गए हैं.इस तरह अब जनवरी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्यां १०५३८०४ हो गयी है जिसमें ५५८२२६ पुरुष और ४९५५७८ महिला मतदाता है.जिले में एक हजार पुरुष मतदाता के अनुपात में महिला मतदाता की संख्यां ९१४ है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज,नए मतदाताओं को शपथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2012
Rating:
No comments: