संवाददाता/०३ दिसंबर २०११
कल मधेपुरा जिले में विगत पंचायत आम निर्वाचन २०११ के पश्चात कुल १४१ पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के विरूद्ध २८ पदों पर मतदान होने जा रहा है.जिसमे मुखिया के लिए तीन पंचायतों, मुरलीगंज के रघुनाथपुर, पुरैनी के नरदह तथा सिंघेश्वर के बैहरी में सुबह के ७ बजे से शाम के ४ बजे तक ईवीएम से वोट डाले जायेंगे.इसके अलावे ग्राम पंचायत सदस्य के ५ पदों तथा ग्राम कचहरी पंच के २० पदों के लिए भी वोट डाले जायेंगे.मालूम हो कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए २ पदों तथा ग्राम कचहरी के १०३ पदों पर प्रतिनिधियों का निर्विरोध चुनाव हुआ है.शेष आठ रिक्त पदों के लिए बाद में चुनाव होंगे.
जिला समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने आज शाम हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल के पंचायत चुनाव से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दी.उन्होंने बताया कि कुल २८ पदों के लिए ६२ मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है.इस मतदान हेतु ३ मतदान-सह-मतगणना प्रेक्षकों के साथ सशस्त्र बालों की भी नियुक्ति की गयी है ताकि किसी प्रकार की गडबड़ी को रोका जा सके.मतगणना का कार्य ५ दिसंबर को होगा और १० दिसंबर तक प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करा दिया जायेगा.
डीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस: कल के पंचायत उपचुनाव के मद्देनज़र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2011
Rating:
No comments: