ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय सेक्स स्कूल क्या खुला,मानो पूरी दुनिया में सेक्स शिक्षा पर फिर से बहस छिड़ गयी हो.ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार जहाँ लोग अभी
भी सार्वजनिक रूप से सेक्स की बातें करने से परहेज करते हैं,वहीं वियना का यह स्कूल थ्योरी से ज्यादा ध्यान छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल पर देने का दावा कर रहा है. विएना की ऑस्ट्रियन इंटरनैशनल सेक्स स्कूल की हेड मिस्ट्रेस और संस्थापक येल्वा-मारिया थॉम्पसन के अनुसार इस स्कूल में बेहतर प्रेमी बनने की शिक्षा दी जायेगी.पर यहाँ एडमिशन लेना सबों के वश की बात नहीं होगी.बेहतर सेक्स का ज्ञान प्राप्त कराने वाले इस स्कूल में दाखिला के लिए १४०० पाउंड खर्च करने पड़ेंगे,जो भारतीय रूपये में करीब १ लाख १३ हजार रूपये होते हैं.इस स्कूल में भर्ती होने के लिए १६ साल या उससे अधिक उम्र होनी चाहिए जिन्हें कोर्स समाप्ति के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.यहाँ लड़के-लड़कियों के लिए होस्टल एक साथ होगा जिससे वे अपना ‘होमवर्क’ भी बेहतर ढंग से कर सकें.

स्कूल का विरोध करने वालों का कहना है कि ये कोर्स की आड़ में सेक्स बेचने का एक तरीका है.हालांकि इस स्कूल के उस विज्ञापन पर ऑस्ट्रिया सरकार ने रोक लगा दी है जिसमें एक जोड़े को सेक्स करते हुए दिखाया गया है.पर खबर है कि अधिकाँश भारतीय ऐसे स्कूल खोले जाने को एक गलत परंपरा की शुरुआत मान रहे है और वास्तव में ये गलत दीखता भी है.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
विश्व का पहला अन्तर्राष्ट्रीय सेक्स स्कूल विवादों में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2011
Rating:

No comments: