रूद्र ना० यादव/३० सितम्बर २०११
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की स्थिति पहले ही कौर में कंकड़ मिलने जैसी हो गयी.आमंत्रण कार्ड पर कई मंत्रियों तथा नेताओं के नाम देखकर लगा था कि शायद सबों की रुचि और सहयोग से इस बीमा योजना को इसके लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा.जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में कल इसका शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ.समारोह का उदघाटन विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के हाथों होना था और मुख्य अतिथि के रूप में आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा को आना था.साथ ही इसमें विधायक चंद्रशेखर,रमेश ऋषिदेव को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया था.पर इनमे से इस समारोह में किसी का नहीं पहुंचना ये दर्शाता है कि सरकार की इन योजनाओं के प्रति मंत्रीगण और नेताओं को कोई खास रुचि नही है.चूंकि कार्यक्रम आयोजित करना अधिकारियों की मजबूरी होती है और उन्हें हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाने
का प्रयास करना ही होता है.यहाँ भी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की भीड़ तो जमा हुई पर मंत्रियों और नेताओं ने शायद इस कार्यक्रम को राजनीतिक चश्मे से देखा और ऐसी योजनाओं में शिरकत करना उन्हें फायदेमंद नहीं लगा.अधिकारियों के बैठने वाले स्थान के पीछे लगा बैनर,जिस पर उद्घाटनकर्ता और विशिष्ट अतिथियों के नाम दर्ज थे,चीख-चीख कर कार्यक्रम के उपेक्षित होने की कहानी कह रहे थे.जो भी हो,कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी ने किया और वक्ताओं ने इसके महत्त्व पर प्रकाश भी डाला,पर कुल मिलाकर मंत्रियों की उपेक्षा के कारण कला भवन का ये समारोह काला धब्बा जैसा ही साबित हुआ.
मंत्रियों की उपेक्षा का शिकार बना समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2011
Rating:

No comments: