रूद्र ना० यादव/२५ सितम्बर २०११
सिंघेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव फिर से एक बार मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं.पिछली बार तो उनके एक समर्थक द्वारा उनके सामने ही अतिथिगृह के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ देने से सिंघेश्वर विधायक विवादों में फंस गए थे.इस बार तो मधेपुरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इनके खिलाफ एफआईआर का ही आदेश दे दिया है.यह आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा ने मुरलीगंज के बेलो पिपराही गाँव के रामजी यादव के उस परिवाद पत्र के आलोक में किया है जिसमें रामजी यादव ने आरोप लगाया है कि इसी बारह सितम्बर को बेलो नहर से गुजरने के क्रम में वाहन निकालने के मुद्दे पर सिंघेश्वर विधायक व उनके समर्थकों ने रामजी यादव के पुत्र रोबिन यादव को जान से मारने की नीयत से जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.मामले पर सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है और मुरलीगंज थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में विधायक व उनके नामित समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करें.
दूसरी तरफ विधायक रमेश ऋषिदेव ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उन्हें इस मामले में राजनीतिवश झूठा फंसाया गया है.हकीकत ये है कि उस लड़के को लोग मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पीट रहे थे.उन्होंने तो उसे लोगों कि पिटाई से बचाया ही था.
फंसते नजर आ रहे सिंघेश्वर विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2011
Rating:

No comments: