रूद्र ना० यादव/२६ सितम्बर २०११
शनिवार की रात को इन बाइक लुटेरों ने तो एक स्प्लेंडर मोटरसायकिल और सवार महिला की कान की बाली लूट कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे.मठाही के पास हुई इस लूट की घटना की जानकारी मधेपुरा पुलिस को तुरंत ही मिल गयी थी और मधेपुरा पुलिस ने कई लॉजों में छापेमारी भी की,पर सफलता नहीं मिल सकी थी.पर मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लिखवाना इन बाइक लुटेरों के लिए अशुभ साबित हुआ.किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दे दी कि कॉलेज चौक के पास दो युवक किसी मोटरसायकिल का नंबर प्लेट लिखवा रहे हैं.बस क्या था,पुलिस ने तुरंत ही वाहन पहुँच कर उन दोनों को धर दबोचा.पूछताछ के बाद जयप्रकाश नगर के एक लॉज से लूटी गयी मोटरसायकिल भी बरामद कर ली गयी.धराए गए लुटेरों में भरैली, उदाकिशुनगंज के सुशांत यादव, पतरघट के ललन यादव तथा अजीत यादव शामिल हैं.अजीत को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया.पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी पूर्व की कई घटनाओं में शामिल हैं.
नंबर प्लेट लिखवाते समय बाइक लुटेरे पकड़े गए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2011
Rating:
No comments: