राकेश सिंह|२२ अगस्त २०११
जन्माष्टमी के अवसर पर मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित बड़ी महावीर मंदिर में बीती रात हुए जागरण के कार्यक्रम में श्रोता गायकों के बिखेरे संगीत पर झूमते रहे.यह कार्यक्रम मधेपुरा के ही स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था.स्थानीय कलाकारों के साथ सिलीगुड़ी से आयी सोना ने जब अपने संगीत की प्रस्तुति शुरू की तो श्रोता उसके साथ झूमने और गाने लगे.मधेपुरा के ही गायक विकास समीर ने भी श्रोताओं को अपनी धुन पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया.कार्यक्रम भगवान के जन्म होने तक चलता रहा.हालांकि इस बीच उचक्कों के भी अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास किया,पर आखिरी समय तक लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए डटे रहे.संगीत का सुरूर लोगों पर इस कदर छाया रहा कि भगवान के जन्म के समय होने वाली पूजा भी गत रात विलम्ब से ही शुरू हुआ.कार्यक्रम का आयोजन युवा जन्माष्टमी समिति मधेपुरा द्वारा किया जा रहा था.
इस कार्यक्रम का एक वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस कार्यक्रम का एक वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
जन्माष्टमी के जागरण में संगीत का बंधा समां
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2011
Rating:
hum madhepura times ko bahoot bahoot dhanyawad dete hai...
ReplyDeletevikash sameer hamesha madhepura or madhepura ki janta ke liye samarpit rahega..
jai hind..